दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
युवा अधिवक्ता की हत्या पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
आज़मगढ़ फूलपुर- बस्ती जिले के युवा अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव की निर्मम हत्या के विरोध में स्थानीय तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में सोमवार को आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने की, जबकि संचालन संघ मंत्री संजय कुमार यादव ने किया।
बैठक में अधिवक्ताओं ने हत्या की घोर निंदा करते हुए मृतक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए चार सूत्रीय मांगें शासन के सामने रखीं। अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से मांग की कि मृतक अधिवक्ता के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, दोषियों के मकान ध्वस्त किए जाएं, और अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए तत्काल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।
अधिवक्ताओं का दल, अध्यक्ष विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में नारों के साथ तहसील प्रांगण में भ्रमण करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। वहां उन्होंने महामहिम राज्यपाल के नाम चार सूत्रीय मांग पत्र पढ़कर सुनाया और उपजिलाधिकारी को सौंपा। अधिवक्ताओं ने मांग की कि ज्ञापन को राज्यपाल महोदय तक तत्काल प्रेषित किया जाए।
इस अवसर पर सतीराम यादव, फूलचंद यादव, अंगद यादव, नीरज पांडे, इम्तियाज इकबाल, अतुल राय, ओमप्रकाश चौहान, इंदुशेखर पाठक, रमेश चंद्र शुक्ला, विजय सिंह, प्रदीप सिंह, पन्नालाल, सतीश यादव, घनश्याम तिवारी, देशराज यादव, कमलेश यादव सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।