76वां गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आज़मगढ़ फूलपुर- स्थानीय तहसील क्षेत्र में 76वें गणतंत्र दिवस का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। सरकारी, अर्ध-सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, प्राथमिक विद्यालयों और कॉन्वेंट स्कूलों में राष्ट्रीय पर्व की भव्यता नजर आई।

तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने पूर्व निर्धारित समय 8:30 बजे झंडारोहण किया। थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी अनिल वर्मा ने ध्वज फहराया। विकास खंड कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख अर्चना यादव ने तिरंगा लहराया।

अन्य स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम:

  • विद्युत उपकेंद्र, उदपुर: उपखंड अधिकारी भूप सिंह ने ध्वज फहराया।
  • सुदनीपुर विद्युत केंद्र: अवर अभियंता देवेंद्र सिंह ने तिरंगा फहराया।
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र: चिकित्साधिकारी डॉ. शशिकांत कैफी ने झंडारोहण किया।
  • पायनियर कॉन्वेंट स्कूल: प्रबंधक अंशुमान जायसवाल की अगुवाई में समारोह हुआ।
  • वीएस कन्या विद्यालय: प्रतीक जायसवाल ने ध्वजारोहण किया।
  • सेंट जेवियर्स हाईस्कूल: प्रधानाचार्य शिवगोपाल सिंह ने झंडा फहराया।
  • न्यू ऑक्सफोर्ड स्कूल: प्रबंधक चंद्रिका प्रताप यादव ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर न्यू ऑक्सफोर्ड स्कूल में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। सभी स्थानों पर मिठाई के रूप में लड्डू वितरित किए गए।

इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जैसे सोनू ठाकुर, सुनील प्रजापति, निर्देश हरिद्वार, जेपी राजभर, राजेश पांडे, डॉ. अजीम, डॉ. चंदन गुप्ता, विजय बहादुर यादव, सुधीर रावत, और अन्य पुरुष एवं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *