सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, साथी घायल
हेलमेट पहना होता तो बच सकती थी जान
दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी चौक पर बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाहगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर स्विफ्ट डिजायर कार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरा।
मृतक की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाला युवक आकाश कुमार (20) पुत्र हीरालाल निवासी चमावा, कोतवाली फूलपुर का रहने वाला था। उसके साथ गिरीश चंद (25) पुत्र रामबचन भी बाइक पर सवार था। बताया जा रहा है कि दोनों किसी काम से शाहगंज गए थे और लौटते समय यह दुर्घटना हो गई।
हादसे का विवरण
बुधवार शाम करीब 4 बजे अंबारी चौक पर उनकी बाइक स्विफ्ट डिजायर कार से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े, जिससे आकाश के सिर में गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को फूलपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गिरीश का इलाज जारी है।
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक आकाश तीन भाइयों में सबसे छोटा था और हाल ही में मुंबई से घर लौटा था। उसकी सगाई होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस कार्रवाई
दुर्घटना के बाद स्विफ्ट डिजायर चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अगर आकाश ने हेलमेट पहना होता, तो उसकी जान बच सकती थी।