कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों को पूर्व सांसद व फिल्म अभिनेत्री ने किया सम्मानित
दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़ :
कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित सम्मान समारोह में खिलाड़ियों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद शबाना आज़मी तथा अभिनेत्री तनवी आज़मी ने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया।
ताइक्वांडो में शानदार प्रदर्शन:
कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स एकेडमी ने इटावा में आयोजित ज्योतिबा फुले इनडोर ताइक्वांडो कप प्रतियोगिता में सोलह पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में विशेष रूप से मिजवा गांव की बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एकेडमी का गौरव बढ़ाया।
अभिनेत्रियों का प्रोत्साहन:
शबाना आज़मी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यहां के प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन से हमारे खिलाड़ी अब सीधे पदकों पर निशाना साध रहे हैं।” उन्होंने खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
सम्मान और आभार:
स्वर्ण पदक विजेताओं को शबाना आज़मी और तनवी आज़मी ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर मिजवा सोसायटी के प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाया और उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित किया।