दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आजमगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता: 49 वर्ष बाद महिला को परिवार से मिलाया
आजमगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 1975 में मुरादाबाद से लापता 8 वर्षीय बच्ची को 49 साल बाद उसके परिवार से मिलाया। पीड़िता, फूला देवी (57), जो रामपुर में रह रही थीं, अपनी पहचान और परिवार की तलाश कर रही थीं। पुलिस ने सूचना के आधार पर छानबीन करते हुए मऊ जिले के चूँटीदार गांव में उनके मामा और आजमगढ़ के रौनापार क्षेत्र में उनके भाई को ढूंढ निकाला।
महिला का विवरण:
फूला देवी/फूलवती, पत्नी स्व. लालता प्रसाद, निवासी रायपुर, रामपुर।
पुलिस टीम:
- उ0नि0 जाफर खान, चौकी प्रभारी, लाटघाट।
- कां. धनंजय राय, थाना जीयनपुर।
इस पुनर्मिलन से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।