आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ नवनिर्माण हिंदू सेना परिषद का प्रदर्शन
दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ के फूलपुर में नवनिर्माण हिंदू सेना परिषद की जिला इकाई ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिला मंत्री विनोद सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शंकर तिराहे पर सांसद संजय सिंह का पुतला जलाया। इससे पहले रामलीला मैदान से जुलूस निकालकर विरोध जताया गया।
जुलूस रामलीला मैदान से रोडवेज होते हुए शंकर तिराहे पर पहुंचा, जहां संजय सिंह के खिलाफ नारेबाजी की गई और उनका पुतला जलाकर विरोध दर्ज किया गया।
इस दौरान जिला मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि संजय सिंह ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित किया है, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है और उनके नेताओं द्वारा इस प्रकार की अभद्र टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि नवनिर्माण हिंदू सेना इस घटना की घोर निंदा करती है और ऐसे नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।
प्रदर्शन में मंजू सिंह, सारिका राय, रुचि सिंह, वंदना सिंह, प्रतिमा राय, सपना सिंह, संतोष पटेल, अनिल कुमार, अनिल राय, मुकेश सिंह, राणा प्रताप सिंह और राजेश सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।