ओटीएस योजना के प्रचार में जुटा विद्युत विभाग, जानिए कब से कब लागू है यह योजना।

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आज़मगढ़ फूलपुर- ओटीएस योजना के प्रचार में जुटा विद्युत विभाग, उपभोक्ताओं को छूट का लाभ उठाने की अपील,
विद्युत उपखंड फूलपुर की टीम ने ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। क्षेत्र के सभी विद्युत सब-स्टेशनों की विभागीय टीमें बैनर और पोस्टर लेकर चौराहों, गांवों और घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी दे रही हैं।

सरचार्ज माफी योजना का प्रचार-प्रसार

सरकार की ओटीएस योजना 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक लागू रहेगी। इसके तहत पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को ब्याज में छूट दी जाएगी। उपभोक्ता सितंबर 2024 तक के बकाया का केवल 30% भुगतान करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। शेष धनराशि को आसान किस्तों में जमा करने की सुविधा दी जाएगी। एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज में अतिरिक्त छूट मिलेगी।

टीमों की सक्रियता

उपखंड अधिकारी भूप सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह और अन्य अधिकारी प्रचार अभियान में जुटे हैं। फूलपुर नगर पंचायत में गणमान्य नागरिकों के सहयोग से पंपलेट वितरण और पोस्टर के जरिए योजना का प्रचार किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभियंता मनीष कुमार और लाइनमैन गांव-गांव जाकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहे हैं।

पंजीकरण केंद्रों की जानकारी

उपभोक्ता योजना का लाभ उठाने के लिए अपने निकटतम एसडीओ कार्यालय, कलेक्शन सेंटर, जनसेवा केंद्र या सीएचसी पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, विद्युत मीटर रीडर और विभागीय हेल्पलाइन नंबर पर भी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

अपील और सहयोग

उपखंड अधिकारी भूप सिंह ने क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों और उपभोक्ताओं से अपील की है कि कम अवधि के लिए दी जा रही इस छूट का लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल का उद्देश्य उपभोक्ताओं को राहत देना और लंबित बिजली बिलों का निपटारा करना है।

इस अवसर पर विभागीय अधिकारी और कर्मचारी सुबह से देर शाम तक प्रचार-प्रसार में जुटे रहे। योजनाबद्ध तरीके से चल रहे इस अभियान से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को योजना का अधिकतम लाभ मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *