दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर (आजमगढ़) – शिक्षा क्षेत्र फूलपुर ने निपुण विद्यालय के मानकों को प्राप्त करने में उल्लेखनीय प्रगति की है। दिसंबर 2023 में डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से किए गए आंकलन में क्षेत्र के 50% से अधिक विद्यालय निपुण विद्यालय का लक्ष्य हासिल कर चुके हैं। इस उपलब्धि के लिए लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) राजीव यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिक्षा विभाग द्वारा कराए गए आंकलन में फूलपुर ब्लॉक ने शानदार प्रदर्शन किया। 50% से अधिक विद्यालयों ने निपुण विद्यालय के मानकों को पूरा कर न केवल क्षेत्र का मान बढ़ाया, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार का भी संकेत दिया।
इस सफलता का श्रेय बीईओ राजीव यादव के कुशल नेतृत्व और समर्पण को जाता है। सम्मान प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा, “मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करता हूं। मेरा लक्ष्य है कि क्षेत्र के सभी विद्यालय निपुण विद्यालय बनें। इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।”उन्होंने निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालयों के शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता टीम वर्क और शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है
बीईओ राजीव यादव ने विश्वास जताया कि यदि इसी गति से प्रयास जारी रहे, तो अगले कुछ समय में क्षेत्र के सभी विद्यालय निपुण विद्यालय का दर्जा हासिल कर लेंगे। इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है, जिससे शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने फूलपुर क्षेत्र की इस उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने इसे प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बताते हुए अन्य क्षेत्रों को भी ऐसे प्रयास करने की सलाह दी।
इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। स्थानीय लोग बीईओ राजीव यादव और शिक्षकों की इस सफलता को सराह रहे हैं।