चोरी की दो मोटरसाइकिलों और अवैध असलहा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आज़मगढ़ फूलपुर- पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध असलहा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना फूलपुर पुलिस ने गुरुवार को चोरी की दो मोटरसाइकिलों और अवैध असलहे के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण:
पिछले महीने 24 नवंबर 2024 को अखिलेश यादव पुत्र मानबहादुर यादव निवासी भेड़िया थाना फूलपुर की मोटरसाइकिल शादी समारोह के दौरान चोरी हो गई थी। इस मामले में थाना फूलपुर में मुकदमा संख्या 576/2024 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज किया गया था।

आज, 12 दिसंबर 2024 को, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रज्जन द्विवेदी और उनकी टीम ने विवेचना के दौरान मामले में प्रकाश में आए अभियुक्तों को पलिया पुलिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और 370 रुपये नकद बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और विवरण:

  1. शिवांश मौर्या (22 वर्ष), निवासी ग्राम ओरिल डीहवां, थाना पवई, जनपद आजमगढ़।
  2. सुरज यादव (19 वर्ष), निवासी ग्राम पाइंदापुर, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़।
  3. अभिजीत चौहान (19 वर्ष), निवासी ग्राम गुवाई, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़।

बरामदगी का विवरण:

एक तमंचा (315 बोर) और दो जिंदा कारतूस।

चोरी की मोटरसाइकिल (नंबर UP50CKxxxx) और एक अन्य मोटरसाइकिल (पल्सर नंबर UP62BW0814)।

चार मोबाइल फोन और 370 रुपये नकद।

अपराधियों का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

  1. मुकदमा संख्या 576/24, धारा 303(2)/317(2)/317(5) बीएनएस, थाना फूलपुर।
  2. मुकदमा संख्या 585/24, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम, थाना फूलपुर।

गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने टीम की इस सफलता की सराहना की और अपराधियों पर कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *