दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
सर्व शिक्षा अभियान को बल: ZFM सामाजिक संगठन ने किया शिक्षकों का सम्मान
आजमगढ़ फूलपुर-। सर्व शिक्षा अभियान को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ZFM सामाजिक संगठन द्वारा इस दिसंबर माह में भी शिक्षकों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया। ZFM के संस्थापक श्री ज़ीशान अहमद खान के दिशा-निर्देशन में संगठन द्वारा संचालित कोचिंग और ट्यूशन सेंटर्स पर शिक्षकों को स्टेशनरी और प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी चकनूरी, सुदनीपुर, अंबारी, आंधीपुर, और पिपरी गांव के ट्यूशन सेंटर्स पहुंचे और अभियान से जुड़े शिक्षकों प्रवीण, नीतीश कुमार, बुधीराम, शिवांगी, और सुप्रिया को सम्मानित किया।
प्रमुख अतिथि एवं सहयोगी:
इस कार्यक्रम में अदनान अल्ताफ, प्रवक्ता रफीक फूलपुरी, मनोज गुप्ता, महेन्द्र, चंदन गुप्ता, राहुल कुमार अंचल, मदन लाल, शाकिब, अयान, अरमान, और अब्दुल्ला सहित कई लोग मौजूद रहे।
ZFM सामाजिक संगठन के इस कदम से शिक्षा के प्रति जागरूकता और शिक्षकों का उत्साह बढ़ा है। संगठन का यह प्रयास समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।