दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ के फूलपुर क्षेत्र में 8 दिसंबर, रविवार को आयोजित होने वाले प्लस पोलियो अभियान दिवस की तैयारी के तहत आज प्राथमिक विद्यालय और कम्पोजिट विद्यालय ऊदपुर फूलपुर से एक जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर के चिकित्साधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यालय के अध्यापकों व छात्रों के साथ आयोजित की गई।
रैली में बच्चों ने अपने हाथों में स्लोगन लिखे बैनर, पंपलेट और पोस्टर लेकर मुंशी दौलत लाल मार्ग और उदपुर मदरसा होते हुए जागरूकता का संदेश दिया। इसके बाद रैली विद्यालय परिसर में समाप्त हुई।
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शशिकांत ने बताया कि रैली का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को 8 दिसंबर को होने वाले प्लस पोलियो अभियान में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि सरकार बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर प्रतिबद्ध है और यह अभियान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रैली के आयोजन में डॉ. अखिलेश, डॉ. अज़ीम, डॉ. आर.वी. वर्मा, अध्यापक राधेश्याम यादव, सुरेंद्र यादव, जितेंद्र मिश्रा सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी और अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।