अंतरजनपदीय पशु चोरी गैंग का पर्दाफाश: 7 आरोपी गिरफ्तार, 24 भैंस, 9 बकरियां और अवैध हथियार बरामद
दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़, पुलिस ने अंतर्जनपदीय पशु चोरी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से चोरी किए गए 24 भैंस, 9 बकरियां, 2 तमंचे, कारतूस और बिक्री से प्राप्त 41,700 रुपये नकद बरामद हुए हैं। इस कार्रवाई के साथ ही आजमगढ़ के 17 थानों से जुड़े 27 मामलों का खुलासा हुआ है।
पिछली घटनाओं का संक्षेप: इस गिरोह ने हाल ही में मुबारकपुर क्षेत्र में कई पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। 19 अक्टूबर को ग्राम लंगड़पुर से वादी मंजू प्रजापति और रमाशंकर प्रजापति के घर के बाहर बंधी भैंसें चोरी हो गई थीं। इसी प्रकार 7 नवंबर को सरदारपूर बाबू गांव में नंदलाल यादव के दरवाजे से भी भैंस चोरी कर ली गई थी।
गिरफ्तारी का विवरण: प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार और स्वाट टीम के निरीक्षक नंद कुमार तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने एक खास सूचना के आधार पर मो. वाकिफ, मो. साजिद, अबुजर, अफरोज, मुस्ताक, शकील और अलकमा उर्फ जुनैद को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 6 भैंस और 2 तमंचे बरामद किए गए हैं। अन्य साथी स्कार्पियो और पिकअप वाहन में भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का बयान: पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चार पहिया वाहनों का उपयोग कर रात के समय घरों के बाहर बंधे पशुओं को चुराते थे। चोरी के बाद ये जानवरों को इकट्ठा कर बेच देते थे और पैसे आपस में बांट लेते थे। इस गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी उजागर किए गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस की टीम: इस सफल कार्रवाई में थाना मुबारकपुर के प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार, उ.नि. मुरारी मिश्र और स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी सहित उनकी टीम ने भाग लिया।