दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट:- थाना तहबरपुर क्षेत्र में 22 जनवरी 2024 को तहबरपुर क्षेत्र के ग्राम मधसिया निवासी कैलाश प्रजापति के साथ साइबर फ्रॉड हुआ। उन्हें एडीएफसी बैंक से जुड़े “टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड” को एक्टिवेट करने के बहाने एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए कैलाश को धमकी दी कि क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट न करने पर उनके खाते से 2,500 रुपये काटे जाएंगे। डर के कारण कैलाश ने ओटीपी साझा कर दिया, जिसके बाद उनके खाते से 74,076 रुपये काट लिए गए। इस घटना पर थाना तहबरपुर में मु0अ0स0 52/2024 धारा 66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
रुपये वापसी का विवरण:
साइबर पुलिस टीम ने बैंक एडीएफसी शाखा सरायमीर से संपर्क कर कैलाश के खाते की जांच की। जांच में पाया गया कि उनके क्रेडिट कार्ड से कटा पैसा “NO BROKER RENTPAYMENTS” खाते में गया था। साइबर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए यह रकम वापस कैलाश प्रजापति के खाते में जमा कराई।
साइबर पुलिस टीम:
- मानवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी, रि0उ0नि0, थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़
- वीरेन्द्र कुमार सरोज, कंप्यूटर ऑपरेटर, थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़
- अमित कुमार सिंह, कांस्टेबल, थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़
इस सराहनीय कार्य से साइबर पुलिस ने एक बार फिर जनता का विश्वास जीतने में सफलता हासिल की।