सीओ कार्यालय में हेड पेशी पर तैनात दीवान पप्पू कुमार को मिला दीवाली का उपहार हुआ प्रमोशन
दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ के फूलपुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय में हेड पेशी पर तैनात दीवान पप्पू कुमार का प्रमोशन कर उन्हें दारोगा (सब इंस्पेक्टर) के पद पर नियुक्त किया गया है। पप्पू के इस प्रमोशन पर क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल वर्मा और प्रभारी निरीक्षक शशि चंद चौधरी ने उन्हें स्टार लगाकर सम्मानित किया और बधाई दी।
इस अवसर पर पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे, जिन्होंने पप्पू को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में रज्जन द्विवेदी, अंकित कुमार सिंह, प्रदीप भारती, सुधीर विश्वकर्मा, रमाकांत पटेल, और दिनेश वर्मा सहित अन्य सहकर्मियों ने भी खुशी जाहिर की और बधाई दी।