दीपावली की रौनक : फूलपुर में सज गए लक्ष्मी -गणेश की प्रतिमाओं, दीयों और पटाखों के बाज़ार

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

फूलपुर नगर और आसपास के क्षेत्रों में दीपों का त्यौहार दीपावली मनाने की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। नगर के बाजारों में मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं, मिट्टी के दीयों और कलशों की दुकानें सज चुकी हैं। कुम्हारों की ओर से लगाए गए इन दुकानों पर मिट्टी के दिए सबसे अधिक बिक रहे हैं, जिनकी कीमत दो रुपये प्रति नग है। इसके साथ ही विभिन्न आकार के कलश और ढकनी भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

फूलपुर के मिर्चा मंडी में दस बड़ी पटाखों की दुकानें सज गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर नगर पंचायत ने पानी का टैंकर और अग्नि शमन वाहन तैनात किया है, साथ ही दुकानदारों ने खुद भी आग से बचाव के लिए पानी के ड्रम, बालू की बोरियाँ और अन्य उपकरण तैयार रखे हैं। थाना प्रभारी मुख्य बाजारों का निरीक्षण कर रहे हैं और गलियों व चौराहों पर पुलिस, होमगार्ड और चौकीदार मुस्तैदी से तैनात हैं, जिससे लोगों को सुरक्षित और सुगम खरीदारी का माहौल मिल सके।

दीपावली के इस अवसर पर मिठाइयों की दुकानों पर भी रौनक देखने को मिल रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मिलावटी खोवे की शिकायतों और खाद्य निरीक्षण दल की कार्यवाही के चलते मिठाई की कई दुकानें बंद रहीं। एक सप्ताह पहले बनी मिठाइयों की खुली बिक्री ने ग्राहकों को सावधान कर दिया है, जिससे लोग अब छेना या खोवा से बनी मिठाइयाँ लेने में संकोच कर रहे हैं। इस बार मिठाई विक्रेताओं को पिछले वर्षों की तुलना में अधिक लाभ नहीं मिल सका, और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक अब मिलावटी मिठाई से बचने के लिए सतर्क हो गए हैं।

दीपावली की तैयारियों में नगर पंचायत और प्रशासन की व्यवस्था ने सुरक्षा का माहौल बनाते हुए, स्थानीय व्यवसायियों और ग्राहकों को त्यौहार का आनंद उठाने का अवसर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *