छठ पर्व की तैयारी: घाटों की साफ सफाई में जुटे नगर पंचायत के कर्मचारी

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

फूलपुर- आज़मगढ़:छठ पर्व के नजदीक आते ही फूलपुर नगर और आसपास के छठ घाटों पर सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नगर पंचायत के सफाई कर्मी पिपरहवा घाट, नागा बाबा सरोवर पोखरा और अन्य स्थानों की सफाई में जुटे हुए हैं, ताकि श्रद्धालु पर्व के दौरान स्वच्छ और सुरक्षित घाटों पर पूजा कर सकें।

छठ पर्व को नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। इस पर्व में महिलाएं घाटों पर वेदी बनाकर सूर्य को अर्घ्य देती हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बर्नवाल ने छठ पर्व की तैयारियों की कमान स्वयं संभाली है और सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से पूरा करने का आश्वासन दिया है।

नागा बाबा सरोवर पोखरे की सफाई शिवा जी यादव की देखरेख में कराई जा रही है, जबकि पिपरहवा घाट पर सफाई का कार्य सफाई नायक मोबिन अहमद के निर्देशन में जारी है। नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि छठ व्रती महिलाएं हमारी बहन-बेटी समान हैं, और ग्रामीण अंचल से आने वाले श्रद्धालु भी हमारे पड़ोसी हैं। इसलिए, नगर पंचायत की ओर से चुना, सफाई और प्रकाश व्यवस्था जैसी सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएंगी, ताकि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के आस्था के इस महापर्व को मना सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *