दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
, फूलपुर (आज़मगढ़): सोमवार को फूलपुर कस्बे में घर पर बन रही मिठाई ‘काला जाम’ पर एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने छापा मारा। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुँची और मिठाई का सैंपल लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, कस्बा निवासी अतुल बरनवाल के घर पर काला जाम (गुलाब जामुन) बन रहा था। एसडीएम कोतवाली प्रभारी शशी चंद चौधरी की सूचना पर छापेमारी के लिए पहुँचे थे। अतुल बरनवाल ने बताया कि मिठाई दीपावली के अवसर पर अपने समाज में बाँटने के लिए तैयार की जा रही थी। हालांकि, कस्बे के लोगों का कहना है कि यह मिठाई बेचने के उद्देश्य से बनाई जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, गुलाब जामुन बाजार में 220 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है, जबकि यहां पर 170 रुपये में बनाया जा रहा था। छापेमारी लगभग दो घंटे तक चली और इस दौरान जनपद से भी खाद्य विभाग की टीम पहुँची।
कस्बे में चर्चा है कि अतुल बरनवाल द्वारा कस्बे के बड़े व्यापारियों से ऑर्डर लेकर मिठाई बनाई जा रही थी। वहीं, खाद्य निरीक्षक संजय तिवारी का कहना है कि मिठाई केवल बाँटने के उद्देश्य से बनाई जा रही थी।
एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया कि बरनवाल द्वारा बनाई जा रही मिठाई का सैंपल खाद्य विभाग ने लिया है। मामले की जाँच की जा रही है और जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।