दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ के थाना तहबरपुर क्षेत्र में पुलिस ने मिलावटी मिठाई बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी कर मिल्क केक, रंगीन बर्फी, डोडा बर्फी, बादाम रोल समेत लगभग 80 क्विंटल मिलावटी मिठाई बरामद की है। साथ ही 21 डिब्बे केमिकल, 54 बोरी शक्कर, 24 बोरी सूजी, 17 बोरी दूध पाउडर, 41 टीन रिफाइंड तेल, 15 गैस सिलेंडर, और 200 लीटर के 3 ड्रम ग्लूकोज सिरा भी जब्त किया गया। इस कार्रवाई में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी का विवरण: थाना तहबरपुर के प्रभारी चंद्रदीप कुमार को सूचना मिली थी कि ग्राम सेमरा में प्रदीप मद्देशिया के घर पर मिलावटी मिठाई बनाकर भंडारण किया जा रहा है। पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने रात 1 बजे छापेमारी कर यह भंडार पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी: गिरफ्तार आरोपियों में जयप्रकाश (55 वर्ष), सूरज गौड़ (25 वर्ष), अशोक वर्मा (32 वर्ष), धीरज वर्मा (25 वर्ष) और अन्य शामिल हैं। ये लोग मिलावटी मिठाई को त्योहार के समय अधिक लाभ कमाने के लिए बाजार में असली के नाम पर बेच रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये काम वे पिछले दो वर्षों से कर रहे हैं।
कानूनी कार्रवाई: थाना तहबरपुर में इस गिरोह के खिलाफ धारा 274/275 बीएनएस 2023 और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
टीम की सराहनीय कार्रवाई: छापेमारी में थाना प्रभारी चंद्रदीप कुमार, व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ-साथ तहसीलदार केशव प्रसाद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृति आनंद और अन्य अधिकारी शामिल रहे।
इस कार्रवाई से त्योहारों के दौरान मिलावटखोरों पर पुलिस का कड़ा संदेश गया है और लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी।