दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर: दीपावली के पावन अवसर पर फूलपुर थाना परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फूलपुर कोतवाल शशि चंद चौधरी ने क्षेत्र के समस्त पत्रकारों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में श्री चौधरी ने पत्रकारों को मिष्ठान वितरण कर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कोतवाल चौधरी ने अपने संदेश में कहा कि पत्रकार समाज के चौथे स्तंभ के रूप में सच्चाई और जनसेवा का कार्य करते हैं और कठिन परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली का यह त्यौहार पत्रकारों के जीवन में नई खुशियां लेकर आए और समाज में शांति एवं समृद्धि का संचार हो।
इस अवसर पर फूलपुर के कई प्रतिष्ठित पत्रकार मौजूद रहे और सभी ने दीपावली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।