दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
श्री मोदनसेन जी महाराज की जयंती के लिए तैयारियों पर मोदनवाल अतिथि कक्ष में बैठक संपन्न
आज़मगढ़ के फूलपुर में, मोदनवाल समाज के आदरणीय पूज्य श्री मोदनसेन जी महाराज की जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए गुरुवार रात को चन्द्र शेखर आजाद नगर स्थित मोदनवाल अतिथि कक्ष में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मोदनवाल समाज के अध्यक्ष राजेश मोदनवाल ने की।
बैठक में समाज के सभी सदस्यों ने श्री मोदनसेन जी महाराज की जयंती को भव्य तरीके से मनाने के संबंध में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। अध्यक्ष राजेश मोदनवाल ने सभी के सुझावों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए कहा कि इस वर्ष यह जयंती बड़े ही धूमधाम से 11 नवंबर, सोमवार को श्री बाबा परमहंस मंदिर प्रांगण में मनाई जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन विष्णु मोदनवाल ने किया। इस अवसर पर सुरेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, अभय सिंह लालू, सुनील मोदनवाल, श्याम जी मोदनवाल, आशीष नूरी मोदनवाल, रमेश मोदनवाल, तथा समाज के अन्य पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित रहे।