मिलावटी खोवा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश,13 अभियुक्त गिरफ्तार,50 कि्वंटल नकली खोवा बरामद

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आजमगढ़: थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने नकली खोवा और मिठाइयाँ बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम अइनिया और धर्मूनाला में छापा मारकर 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें मुख्य आरोपी हरिओम पुत्र रामदीन और एक डिस्ट्रीब्यूटर राजकुमार भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 50 कुंटल मिलावटी खोया, 16 कामर्शियल और 2 घरेलू सिलेंडर, लोहे की भट्ठियाँ, केमिकल युक्त पदार्थ और मिठाइयाँ भी बरामद की हैं।
पुलिस ने कुछ दिनों की निगरानी के बाद ग्राम प्रधान अवधेश कुमार यादव के मकान में नकली खोवा और मिठाई बनाने की सूचना पाई थी। छापेमारी में बरामद 50 कुंटल नकली खोवे की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही 15 कुंटल डोडा बर्फी, 10 कुंटल पेड़ा, 25 कुंटल मिल्क केक, 12 कुंटल चीनी, 12 कुंटल सूजी, और विभिन्न केमिकल्स भी जब्त किए गए हैं।

मुख्य आरोपी हरिओम ने पूछताछ में बताया कि वह आगरा से कारीगर बुलाकर, ग्राम प्रधान के मकान में नकली खोवा और मिठाइयाँ बनाता था। यह कार्य वह लगभग एक साल से कर रहा था, और अधिक मुनाफे के लिए मिल्क पाउडर, सूजी, सस्ता रिफाइंड तेल, और केमिकल्स मिलाकर नकली खोवा तैयार करता था। इन मिठाइयों को आजमगढ़ और मऊ के विभिन्न बाजारों में सप्लाई किया जाता था।

पुलिस अभी तक चार अन्य अभियुक्तों, जिनमें अवधेश यादव, प्रवेश मौर्या, सतीश और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं, की तलाश कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों पर थाना कोतवाली आजमगढ़ में धारा 274, 275 बीएनएस और खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मौके पर गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक शशिमौलि पाण्डेय और निरीक्षक अपराध रफी आलम सहित अन्य पुलिसकर्मियों और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *