रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया जागरूकता अभियान

रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा रेल पटरियों के किनारे गावों और विद्यालयों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

फूलपुर- रेलवे सुरक्षा बल /पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल द्वारा रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए रेलवे ट्रैक और रेलवे स्टेशनों के आस पास के स्कूलों और गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को फूलपुर के खुरासन रोड रेलवे स्टेशन और आस पास रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक आज़मगढ़ अभय कुमार राय के नेतृत्व में शनिवार को सरायमीर रेलवे स्टेशन से खोरासन रोड रेलवे स्टेशन के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। खोरासन रोड रेलवे क्रासिंग सहित आस पास के कई स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया गया। चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल शाहगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान पूरे देश मे चल रहा है। वन्दे भारत ट्रेन पर हुए पथराव के बाद से यह अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक के नजदीक न जाये। रेलवे ट्रैक को पार करते समय सम पार अथवा अंडरपास का प्रयोग करें। अपने आस पास रखे अपने भारी वस्तुओं को सुरक्षित और निगरानी में रखें, जिससे असामाजिक तत्व उनका गलत इस्तेमाल न कर सकें। रेलवे ट्रैक के पास अथवा ट्रैक पर असमाजिक गतिविधियों पर नजर रखें। असामान्य गतिविधियों की सूचना रेलवे सुरक्षा बल को तत्काल देनी चाहिए। भूल से भी साइकिल, मोटर साइकिल अथवा अन्य वाहनों से निर्धारित स्थान के अतिरिक्त अन्य स्थान से रेल लाइन को पर न करें। इस मौके पर एसआई लाल सिंह मीना, कमलेश, अशोक कुमार सिंह, आनन्द किशोर यादव, अरविंद कुमार यादव आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *