दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
प्रधानमंत्री आवास योजना के 42 पात्र लाभ्यार्थियो को चाभी का वितरण विभिन्न गावो के सात आवेदकों को स्वीकृत प्रमाण पत्र दिया गया ।
स्थानीय ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सभागार में दिन के ग्यारह बजें वर्ष 2022 – 23 में प्रधानमंत्री आवास के 42 पात्र लाभार्थियों के आवास पूर्ण हो चुके उन्हें आवास की चाभी का वितरण किया गया वही वर्ष 2024 – 25 के लिए प्रधानमंत्री आवास के 7 पात्र लाभार्थियों को आवास चयन का स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण किया गया चाभी और प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे चमकने लगें इस अवसर पर फूलपुर ब्लाक के विभिन्न गांवों से आये गरीब लाभार्थियों के साथ उस ग्राम पंचायत के सचिव भी रहे ।फूलपुर ब्लाक के लेखाकार राजकुमार की उपस्थित में चाभी और स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण लाभार्थियों में किया गया इस अवसर पर अरुण कुमार शैलेन्द्र , बिनोद कुमार , गुलाब चन्द्र शर्मा , अभिमन्यु सहित सैकड़ों ग्रामीण लाभार्थियों की उपस्थित रही ।