दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर कस्बे में सामाजिक संगठन के कार्यालय पर सोमवार को संगठन के संस्थापक जीशान अहमद खान की अध्यक्षता में जेड, एफ, एम फाउंडेशन की बैठक हुई, जिसमें संगठन को मजबूत करने और लोगों की मदद के लिए कार्ययोजना तय की गई। संस्था के संस्थापक जीशान अहमद खान ने कहा कि गरीबों की मदद कभी व्यर्थ नहीं जाती। दूसरों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। जब तक सांस बाकी रहेगी , मैं यथासंभव सेवा करता रहूंगा।’प्रवक्ता रफीक फूलपूरी ने कहा कि’ ज़ेड,एफ, एम फाउंडेशन की जानिब से लोगों की सेवा के लिए कैंटीन चलायी जाती है जहां पर मात्र पन्द्रह रूपये में सब्जी, पूड़ी और हलवा उपलब्ध होता है और प्रतिदिन लगभग सौ लोग भोजन करते हैं। इस मौके पर डिंपी तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये़ इस मौके पर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया और दर्जनों लोग संगठन के सदस्यता ग्रहण किया।