प्रधानों का शोषण और उपेक्षा किसी दशा में बर्दाश्त नहीं , अध्यक्ष प्रधान संघ

दैनिक कांति 24 न्यूज़

ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

स्थानीय ब्लाक फूलपुर के क्षेत्र पंचायत सभागार में शनिवार दिन में एक बजे वरिष्ठ ग्राम प्रधान लल्लन प्रसाद यादव की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक सम्पन्न हुई ।बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने एक स्वर से ब्लाक के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा नाना प्रकार के शोषण की बात संघ अध्यक्ष अमित यादव के समक्ष रखी साथ ही प्रधानों ने आरोप लगाया कि ब्लाक मुख्यालय आने पर ब्लाक में ना पानी पीने की व्यवस्था है ।ना शौचालय की एक महिला शौचालय बना है उसमें प्रायः ताला बंद रहता है इस भीषण गर्मी में बैठने की कोई व्यवस्था नही है कि क्षेत्र पंचायत सभागार में भी ताला बंद रहता है । वहीं ग्राम प्रधान डारीडीहा राम अवध यादव ने खण्ड विकास अधिकारी पर आरोप लगाया कि मनरेगा द्वारा कच्चा कार्य कराने के लिए आईडी फारवर्ड कराने से पहले पैसों की डिमांड की जाती है ना देने पर आईडी फारवर्ड नही की जाती इस बात का समर्थन ग्राम प्रधान कुशल गाँव अरविंद जायसवाल प्रधान प्रतिनिध जौमां अखिलेश यादव शेख़ वलिया शाहजेरपुर आदि ने समर्थन किया तथा खण्ड विकास अधिकारी के ।प्रधानों की सारी बातों को सुनने के बाद प्रधान संघ अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि अब प्रधान किसी प्रकार का किसी को कोई सुल्क ना दे ।इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी के समक्ष सारी बात रखी जायेगी पेयजल शौचालय और प्रधानों के ब्लाक परिसर में सम्मान पूर्वक बैठने की व्यवस्था करायी जाएगी ।खण्ड विकास अधिकारी से वार्ता करने के बाद समस्या का निदान नही हुआ तो जिले के उच्चाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी महोदय के समक्ष प्रधानों की समस्या रखी जायेगी ।पर किसी भी हाल में प्रधानों का शोषण उत्पीड़न और सम्मान के साथ किसी प्रकार समझौता नही किया जाएगा ।अगर फिर भी समस्या का निदान नही हुआ तो अगली बैठक में विचार विमर्श के बाद अगली रणनीति तय की जाएगी इस अवसर पर प्रधान अंजर महताब अहमद, जमशेद ,अखिलेश, बबलू गोबरहा राज बहादुर , अंकुर यादव , राम सिंगार यादव, पूर्व अध्यक्ष राम आसरे लख्खीलाल , राम अवतार , वृजभान, शकुंतला शिव कुमारी से हित अन्य प्रधान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *