उप ज़िलाधिकारी के आदेश पर क़ब्र से निकाला गया महिला का शव


घटना 25 मई की पति पत्नी के विवाद में पत्नी द्वारा जान देने का प्रयास किया गया इलाज के दौरान मृत्यु।
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कौड़िया में शनिवार को पिता की तहरीर पर पुलिस ने क़ब्र में दफन पुत्री का शव छः दिन बाद बाहर निकाल कर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजवा दिया। पिता का आरोप है कि उनका दामाद पुत्री को अक्सर मारता-पीटता था और तलाक की धमकी देता था, विरोध करने पर गला दबाकर पुत्री की हत्या कर दिया। बताते चलें कि ग्राम कौड़िया निवासी परवेज आलम पुत्र रमजान के बड़े पुत्र जमाल 35 की शादी देवगाव कोतवाली के बैरीडीह निवासी हारून पुत्र अकबाल की पुत्री सिदराबानो से दस वर्ष पूर्व हुई थी। सिदरा और जमाल से तीन सन्तान पैदा हुईं। जमाल की दस वर्षीय बड़ी पुत्री इलमा की पैदाइशी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसकी वजह से सिदरा चिंतित रहती थी। 25 मई को एक साथ सभी लोग खाने के लिए बैठे थे, सिदरा सभी के लिए खाना ला रही थी खाने का प्लेट साफ न रहने और दाल में नमक न होने के कारण पत्नी को जमाल ने डांट फटकार लगा दी, जिससे नाराज होकर सिदरा अपने रूम में गयी और दरवाजा बंद कर लिया। पति को व परिजन को कुछ शंका हुई कि सिदरा आज दरवाजा क्यो बन्द कर ली, पति ही मनाने की गरज से रूम के पास पहुंच कर दरवाजा पर दस्तक दी, कई बार दस्तक देने पर दरवाजा नहीं खुला तो जमाल अन्य के साथ धक्का देकर दरवाज़ा तोड़ दिया और सभी देखे सिदरा गले मे दुपट्टा लपेटे चारपाई पर बेहोश पड़ी है। परिजन तत्काल फूलपुर स्थित ताहिर मेमोरियल अस्पताल ले गए, वहां से जवाब मिलने पर ज़िला मुख्यालय स्थित रमा अस्पताल ले गये जहां इलाज के दौरान सिदरा बानो की मृत्यु हो गयी। इस हादसे की जानकारी सिदरा के पिता हारून को भी दिया गया। हारून परिजनों के साथ अस्पताल से ग्राम कौड़िया आये जहा आपसी सहमति बनी और प्रधान कौड़िया मानवती के लेटर पैड पर सहमति पत्र बना 26 मई कौड़िया के कब्रिस्तान में सिदरा बानो का शव दफन कर दिया गया। चार दिन बाद 30 मई को सिदराबानो के पिता हारून ने थाना प्रभारी फूलपुर को लिखित तहरीर देकर दामाद जमाल, समधी परवेज, समधन शहरुन्निशा के खिलाफ फाँसी लगाकर मारपीट कर जान मारने की तहरीर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द्र चौधरी ने बताया कि उपजिलाधिकारी निजामाबाद को रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गयी, जहां से अनुमति प्राप्त हुई। नायब तहसीलदार निजामाबाद वीरेंद्र कुमार, राजस्व निरीक्षक नन्दलाल, महिला दरोगा प्रियंका तिवारी, सब इंस्पेक्टर गंगा प्रसाद विन्द, अरविंद तिवारी, अरविंद यादव आलोक सिंह की एक टीम गठित की गई। पुलिस राजस्व विभाग की गठित टीम द्वारा कब्र की खुदाई कराया गया, शव निकालकर जिला अस्पताल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कब्र के पास पुलिस बल तैनात है। चिकित्सकीय परीक्षण के बाद पुनः शव कब्र में दफन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *