फूलपुर बार एशोसिएशन की तरफ से ईरान के राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी गई


दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर बार एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को  पुस्तकालय में  संघ के अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता  हुई। इसमें ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हवाई हादसे में मौत पर  शोक सभा का आयोजन कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। महामंत्री घनश्याम तिवारी  ने कहा कि हेलिकॉप्टर हादसे में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की आकस्मिक मौत भारत के लिए भी बड़ा नुकसान है। ये रईसी ही थे, जिन्होंने चीन और पाकिस्तान की ओर से दबाव डाले जाने के बावजूद चाबहार बंदरगाह भारत को सौंपने का रास्ता साफ किया। यही नहीं, ईरान के इस्लामिक देश होने के बाज जूद रईसी ने कश्मीर के मसले पर भी हमेशा भारतीय रुख का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा भारत शोक मना रहा है। इस मौके पर संघ से जुड़े सभी अधिवक्ता उपस्थित थे। उधर घरों और इमाम बारगाह में  शिया समुदाय के लोगों ने गम का इजहार किया। रविवार को हादसे के बाद उनकी सलामती की दुआएं की जा रही थीं, लेकिन सोमवार को रईसी और उनके साथियों के निधन की खबर मिली तो लोग गमगीन हो गए। घरों में  लोगों ने  हादसे में शहीद हुए लोगों के मगफिरत की दुआ की। फूलपुर  क्षेत्र के दसमड़ा  गांव निवासी अधिवक्ता सैय्यद शमीम काजिम ने कहा  कि रईसी की मौत न सिर्फ ईरान का नुकसान है, बल्कि पूरी दुनिया का नुकसान है। वह जुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ लड़ रहे थे। उन्होंने हिंदुस्तान और ईरान की दोस्ती को मजबूत किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *