दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्रा और जिला अध्यक्ष लालगंज क्षेत्र के सूरज प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा सोमवार को भाजयुमो जिला कार्य समित सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है। जिसमें फूलपुर कस्बा निवासी दुर्गेश अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला कार्य समिति का सदस्य बनाया गया है। इनके मनोनयन से कार्यकर्ताओं में हर्ष है। दुर्गेश अग्रहरी लगभग पिछले पंद्रह वर्षों से ही संगठन से जुड़े हुए है। वे फूलपुर पवई विधान सभा क्षेत्र में मीडिया प्रभारी के साथ कई पदों पर रह चुके है। दुर्गेश अग्रहरि ने बताया कि संगठन द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। साथ ही युवाओं को संगठन से जोड़कर संगठन को मजबूत बनाएंगे। इस दौरान दिलीप सिंह बघेल, गोविंद यादव, अंकुर श्रीवास्तव, अमन पाठक, रोशन शर्मा,आर्यन सोनकर आदि ने दुर्गेश गुप्ता को माला पहनाकर स्वागत किया।