अवैध मिट्टी खनन करने वाला 1 जेसीबी 5 ट्रैक्टर सीज

दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
सरायमीर , बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंची सरायमीर थाना पुलिस ने अवैध खनन कर रहे जेसीबी और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया। सूचना के अनुसार ग्राम सुरही बुजुर्ग थाना सरायमीर तहसील निजामाबाद जिला आजमगढ़ में शिव मन्दिर से लगभग 700 मीटर दक्षिण मंगई नदी के पुल से लगभग 500 मीटर पश्चिम शमशान घाट से लगभग 700 मी0 दक्षिण और मगई नदी से सटा पोखरा 700 मी दक्षिण और मगई नदी से सटा पोखरा में मिट्टी निकाल के बेच रहे है और अवैध खनन कर रहे है कई लाखो की मिट्टी निकाल के बेच चुके है और आज़ भी निकाल के बेच रहे है। जेसीबी नम्बर up50 CT xxxx है, साथ में आठ टैक्टर भी है और ये बिना किसी परमिशन के दबंग किस्म के व्यक्ति श्याम लाल यादव व रामलाल यादव पुत्रगण रामजतन यादव ग्राम गाहूखोर थाना सरायमीर तहसील निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के निवासी है श्यामलाल यादव आदि यही जेसीबी चलवाते है JCB मालिक राजेश पुत्र रामजतन ग्राम गोकुलपुर थाना सरायमीर तहसील निजामाबाद जिला आजमगढ़ के निवासी है।”
उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सरायमीर यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह व खनन प्रभारी राजकुमार संगम के ग्राम सुरही बुजुर्ग पहुंचे जहां पर एक जेसीबी मय वाहन स्वामी श्यामलाल यादव पुत्र रामजीत सा0 गाहूखोर थाना सरायमीर आजमगढ़ व 05 ट्रैक्टर क्रमशः 1.ट्रैक्टर स्वराज 744 FE चालक रामकेश पाल पुत्र बलिराम पाल सा0 टण्डवा राजापुर सिकरौर थाना सरायमीर आजमगढ़ 2. ट्रैक्टर पावर ट्रैक 439 प्लस चालक विन्द्रेश यादव पुत्र स्व0 रामअजोर यादव सा0 ओहिरीपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ 3. ट्रैक्टर पावर ट्रैक 47 यूरो चालक आशीष यादव पुत्र अरविन्द यादव सा0 गाहूखोर थाना सरायमीर आजमगढ़ 4. ट्रैक्टर महेन्द्रा 265 डीआई चालक गोविन्द यादव पुत्र अरविन्द यादव सा0 गाहूखोर थाना सरायमीर आजमगढ़ 5. ट्रैक्टर स्वराज 742 XT खनन करने का परमिशन मांगा गया तो नही दिखाये । उक्त जेसीबी व ट्रैक्टर को थाना परिसर में लाकर सीज किया गया हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *