त्योहारों पर किसी नयी परम्परा की नही होगी शुरुआत, D M
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर कोतवाली परिसर में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक किया गया । इस दौरान होली, ईद त्योहारों, और लोक सभा चुनाव कराने को लेकर चर्चा किया गया ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि होलिका दहन, ईद पर्व पर किसी भी तरह की कहीं पर कोई शिकायत हो तो पुलिस और डायल 112 पर सुचित करें मतदान में रुकावट की कही सूचना हो तो बताए ,आप का नाम गोपनीय रखा जाएगा । होली में कोई नई परंपरा न डाली जाय ,पूरानी परम्परा चालू रहेगी । होली मिलन और ईद मिलन को राजनैतिक रंग न दे । क्योंकि आचार संहिता लगी हुई है । साथ मे धारा 144 लगी हुई है । मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए ,लोगों को जागरूक करना है । चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए सहयोग करें । चुनाव कराने में कही भी कोई दिक्कत आती है ,तो तत्काल सम्बंधित अधिकारी को सूचना दे । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि कही कोई भी त्योहार और चुनाव से दिक्कत हो तत्काल अवगत करायें 112 नम्बर पर भी फोन करके बता सकते है ,112 नम्बर पर आप अपना नाम गोपनीय रखने के लिए कहेंगे तो गोपनीय रखा जाएगा । कानून व्यवस्था का पालन करें । त्योहार और चुनाव में व्यवधान डालने वालों पर कार्यवाही की जाएगी ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह , तहसीलदार चमन सिंह ,क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ,कोतवाल शशिचन्द चौधरी ,अहरौला थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ,एडीओ विद्युत बिनोद कुमार यादव, नगर अधिशासी अधिकारी बिक्रम कुमार , अमित यादव, अजय जायसवाल , रिजवान अहमद,राकेश विश्वकर्मा, मो आरिफ ,रफीक फूलपुर ,मिठाई लाल आदि ।