फूलपुर के अधिवक्ताओं का मुकदमा लिखे जाने के विरोध प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन जांच करा मुकदमा वापस करायें जाने की मांग।
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर तहसील के 75 अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराए जाने से नाराज फूलपुर बार एशोसिएशन के अधिवक्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया गया । इस दौरान उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर मुकदमा वापस लेने की मांग की गई ।
फूलपुर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में पुस्तकालय भवन में बैठक का आयोजन किया गया । संघ के मंत्री घनश्याम तिवारी ने कहा कि दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता देबी प्रसाद गुप्ता के द्वारा फर्जी ढंग से अधिवक्ता रामानन्द यादव सहित 75 अधिवक्ताओं के ऊपर 15 मार्च को फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है । इस मामले को लेकर फूलपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्रीराम यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया गया । विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह को ज्ञापन देकर अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी से जांच कराकर फर्जी ढंग से 75 अधिवक्ताओं पर मुकदमा वापस लेने की मांग किया ।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ,इश्तियाक अहमद , इम्तियाज अहमद, लाल चंद यादव , रमेश चंद शुक्ला ,राम नरायन यादव ,प्रदीप सिंह , शमीम काज़िम , राजकुमार प्रजापति , अनिल पाण्डेय , विजय सिंह ,अतुल राय आदि लोग रहे । अध्यक्षता श्रीराम यादव एवं संचालन घनश्याम तिवारी ने किया ।