पुलिस प्रशासन की चौपाल में स्वच्छ भारत मिशन की खुली पोल
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के चकनूरी ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय में बन्द मिला ताला नियुक्त स्वयं सहायता समूह की दीदी शकुंतला ने प्रधान सचिव पर मानदेय न देने और समर सेवल खराब होने की बात प्रभारी निरीक्षक से बताई ।
शासन व पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में थाना पुलिस गांवों में सार्वजनिक स्थल पर शाम को चौपाल लगाकर ग्रामीणों की उपस्थित में मन्दिर मस्जिद सहित होलिका दहन स्थल गुंडा दबंग की जानकारी के साथ गाँव मे प्रत्येक समस्या की जानकारी ले रही है। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय सुदनीपुर के प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल लगाई गई।
चौपाल में ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार की अन्य शिकायत समस्या ना बताकर नाली, नाबदान, जल निकासी, रास्ता की समस्या का उल्लेख किया । सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन योजना के प्रति ग्रामीणों की शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण के लिए ग्रामीणों के साथ प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी चकनूरी अनुसूचित मुहल्ले में पहुंचे।जहां सामुदायिक शौचालय का ताला बंद होने पर देखभाल करने वाली समूह की महिला शकुंतला पत्नी सन्तोष से पूछने पर बताया गया समर सेवल खराब पड़ा है। मल मूत्र के लिए बना गढ्ढा भर गया है। ।प्रधान व सचिव से कई बार कहा गया अभी तक सफाई और पानी की व्यवस्था नही की गई। कई महीने से मानदेय नही मिला है। इसी प्रकार नन्दलाल पुत्र हुबराज दसरथ पुत्र दिलराज ने वर्षो पूर्व बने खण्डंजा मार्ग ओर नाली तथा जल निकासी के लिए ऊद्पुर ग्राम पंचायत और चकनुरी सीमा पर स्थित नाले पर कब्जा की बात बताई। समस्त शिकायतों को प्रभारी निरीक्षक ने डायरी में लिखा ।विकास विभाग के कार्य निस्तारण पुलिस विभाग कैसे करेगी तो थाना प्रभारी फुलपुर शशिचन्द चौधरी ने बताया कि इस समस्यआत्मक कार्य को मेरे द्वारा पत्र के माध्यम से उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया जाएगा। ग्रामीणों की समस्या को अन्य विभागों को साथ लेकर निस्तारण कराया जाएगा। वैसे सब मिला कर सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन योजना का कितना क्रियान्यवयन हो रहा विकास विभाग द्वारा इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ब्लाक मुख्यालय से मात्र एक किलोमीटर दूर स्थित चकनूरी गाव में देखने को मिला है। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश पांडेय, अरविंद यादव, वीरेन्द्र, त्रिलोकी, प्रमोद बनवासी, नन्दलाल, महेन्द्र प्रसाद सहित आशा आंगन बॉडी सहित अन्य महिला पुरुष मौजूद रहे ।