ग्रापए के पदाधिकारियों का चयन, शशिकांत पांडे अध्यक्ष, नजमुस्सहर संरक्षक चुने गए


दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आज़मगढ़ -: फूलपुर तहसील क्षेत्र के माहुल बाजार के रामलीला मैदान में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन फूलपुर तहसील इकाइ की एक बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से शशिकांत पांडेय को फूलपुर तहसील का अध्यक्ष और नजमुस्सहर को संरक्षक चुना गया।
बैठक को संबोधित करते हुए बृजभूषण उपाध्याय ने कहा कि आज के दौर में ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता दुरूह कार्य है। ग्रापए एक ऐसा संगठन है जो 1984 से ग्रामीण पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ रहा। बैठक में जितेंद्र शुक्ला और वीरेंद्र यादव को उपाध्यक्ष, अदील अहमद को महामंत्री, महेंद्र पाठक को प्रचार मंत्री, प्रमोद यादव को कोषाध्यक्ष और अवनीश सिंह व नरसिंह को मंत्री चुना गया। इस मौके पर ग्रापए के बूढ़नपुर अध्यक्ष अखिलेश चौबे, रियासत हुसैन, वीरेंद्र यादव, श्याम सिंह, इमरान अहमद आदि पत्रकार मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार सिद्धेश्वर पांडेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *