दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट
फूलपुर आज़मगढ़.
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शुदनी पुर में कोतवाल शशि चंद चौधरी ने चौपाल लगाया। इस दौरान कोतवाल ने सभी लोगों से गांव की भौगोलिक स्थिति समेत अपराधियों पर नियंत्रण और जनसमस्याओं के बारे में जानकारी ली। महिलाओं ने आगे आकर पुलिस को अपनी समस्या बताई।
कोतवाली प्रभारी ने सभी छोटी-बड़ी समस्याओं को भी लिखा, शासन के आदेशानुसार पुलिस प्रशासन ने शुदनीपुर गांव में जनसंपर्क किया और गांव में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के बारे में, गांव में होने वाले झगड़ों के कारणों की जानकारी ली। नौकरी करने वालों के साथ-साथ स्कूल, मंदिर, मस्जिद, होलिका , श्मशान घाट, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। कोतवाल के सामने महिलाओं की पेयजल समस्या और जल निकासी का मुद्दा उठाया गया और प्रधानमंत्री आवास की मांग की गयी, उन्होंने एक-एक मुद्दे को ध्यान से सुना और समाधान का आश्वासन दिया. कोतवाल शशि चंद चौधरी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप गांव में चौपाल लगाए जा रहे हैं। ताकि गांव में अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। इसके अलावा गांव की भौगोलिक स्थिति और विवादों के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. ताकि किसी भी समस्या व मामले का समाधान प्रधान के माध्यम से मौके पर ही किया जा सके। यदि समाधान संभव न हो तो थाना दिवस पर आपसी बातचीत से समाधान किया जा सकता है। इसीलिए गांवों में चौपाल लगाई जा रही है।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि राज बहादुर यादव, उपनिरीक्षक जय प्रकाश पांडे, अरविंद यादव, त्रिलोकी पांडे, आदर्श यादव, महेंद्र प्रसाद, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद बनवासी अंबिका यादव आदि मौजूद रहे।