दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट
ऊदपुर उपकेंद्र पर अधिकारियों एवं उपभोक्ताओं का पहुंचना मुश्किल ، प्रांगण कीचड़ में तब्दील
फूलपुर(आज़मगढ़): थोड़ सी बारिश होते ही ऊदपुर विधुत उपकेंद्र पर अधिकारियों से लेकर उपभोक्ताओं के लिए आवागमन टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। क्षेत्र पंचायत से इंटरलॉकिंग स्वीकृत होने के बाद भी कार्य नहीं हुआ।
उपकेंद्र के आस पास भवन निर्माण होने के साथ साथ जल निकासी के लिए बने नाले विलुप्त हो गए। जिसके चलते हर साल 4 महीनें उपकेंद्र तालाब में तब्दील हो जाता है। तालाब में तब्दील उपकेंद्र पर क्षेत्रीय लोगों का छोड़िए कर्मचारी और अधिकारियों का उपकेंद्र पर पहुँचना टेढ़ी खीर साबित होता है। इस वर्ष भी फरवरी माह से ही उपकेंद्र प्रांगण कीचड़ में तब्दील हो गया है परिसर में लगे पानी से उठ रही बदबू अधिकारियों एवं कर्मचारियों का जीना हराम कर दिया। स्थानीय अधिकारियों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। जांच के लिए अधीक्षण अभियंता भी आ चुके हैं। लेकिन उपकेंद्र तालाब ही बना रह गया है।विद्युत केन्द्र परिसर के अगल बगल के नालो पर अतिक्रमण हो गया जिसके कारण समस्या जल निकासी कीचड़ गन्दगी की समस्या बढ़ गयी है ।केन्द्र कार्यालय तक जाने में कर्मचारी सहित उपभोक्ताओं को भय के वातावरण में आवागमन करना पड़ता है ।ना सड़क ना जल निकासी गन्दगी की समस्या से निजात नही मिली इस सम्बन्ध मे बीडीओ विमला चौधरी ने बताया कि 15वें वित्त आयोग से टेंडर स्वीकृत हुआ था। खाते में धन न आने से इंटरलॉकिंग का कार्य नहीं हो पा रहा है।