माफिया पूर्व सांसद सपा विधायक रमाकांत यादव की 53 बीघा 26.32 करोड़ रुपये की भूमि प्रशासन ने किया कुर्क।

पूर्व सांसद एवं सपा विधायक रमाकांत यादव की 53 बीघा भूमि कुर्क, संपत्ति का सरकारी मूल्य 26.32 करोड़ रुपये
दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें पूर्व सांसद एवं वर्तमान समाजवादी पार्टी विधायक रमाकांत यादव की कुल 53 बीघा भूमि को प्रशासन ने कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई फूलपुर तहसील क्षेत्र के बसही अशरफपुर गांव में की गई। जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार द्वितीय के आदेश पर की गई इस कार्रवाई के तहत कुर्क की गई ज़मीन का अनुमानित सरकारी मूल्य 26 करोड़ 32 लाख रुपये बताया गया है।

नोटिस तामील के बाद कार्रवाई

इस कार्यवाही से पहले अतरौलिया पुलिस द्वारा पूर्व विधायक रमाकांत यादव को कानूनी नोटिस तामील कराया गया था। यह नोटिस उनके अम्बारी स्थित आवास पर उनके पुत्र और पूर्व सांसद अरुणकांत यादव को सौंपा गया था। तय समयानुसार शनिवार को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया।

6 गाटों में फैली है भूमि, बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण

कुर्क की गई भूमि कुल छह अलग-अलग गाटों में फैली हुई है। जैसे ही प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हुई, पूरे गांव में हलचल मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन और तहसीलदार कमल कुमार सिंह की मौजूदगी में डुगडुगी पिटवाकर लोगों को सूचित किया गया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों की बड़ी संख्या वहां पहुंच गई।

आपराधिक संपत्ति के रूप में कुर्क

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि यह ज़मीन अपराध से अर्जित संपत्ति के रूप में चिह्नित की गई थी। शासन के निर्देश और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत इसे जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि रमाकांत यादव आईएस-133 गैंग के लीडर हैं और वह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया और हिस्ट्रीशीटर हैं।

गौरतलब है कि रमाकांत यादव पर कस्बा माहुल शराब हत्या कांड सहित कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए लगभग 23.42 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध संपत्ति को कुर्क किया गया है।

चार थानों की पुलिस तैनात

कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फूलपुर, पवई, अतरौलिया और अहरौला थानों की पुलिस को तैनात किया गया था। कुर्की अभियान को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी और राजस्व टीम ने संयुक्त रूप से अभियान को अंजाम दिया।

मौके पर मौजूद अधिकारी

कुर्की की कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार राजाराम, फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद, थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, अमित मिश्रा, सुधीर सिंह, सोनू गिरी, नागेंद्र तिवारी, गजेंद्र सिंह, शैलेश यादव सहित कई वरिष्ठ राजस्व व पुलिस अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने इस कार्रवाई को प्रदेश सरकार की माफिया विरोधी नीति का हिस्सा बताया और कहा कि अपराध से अर्जित संपत्ति पर सख्ती से शिकंजा कसा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *