अनवार पब्लिक स्कूल के वि विद्यार्थियों ने किया गौरवपूर्ण प्रदर्शन।

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आज़मगढ़ फूलपुर- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें अनवार पब्लिक स्कूल, जौनपुर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

कक्षा 12वीं के परिणामों में श्रेयस्कर मिश्रा ने 92.00% अंकों के साथ विद्यालय टॉप कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके बाद महक ने 85.02% अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं सौम्या ने 84.04% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुरभि ने 81.04% तथा कायनात और निधि राय ने 81.00% अंकों के साथ क्रमशः चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त कर सफलता के इस क्रम को मजबूत किया।

वहीं कक्षा 10वीं के परीक्षाफल में भी छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अर्पित यादव ने 97% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, पल्लवी राय ने 95% के साथ द्वितीय स्थान, जोहा शाहिद ने 93% अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। पीयूष मिश्रा और अलका ने 90% अंक प्राप्त कर चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के इस उल्लेखनीय प्रदर्शन पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. सोहराब सिद्दीकी, प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकगणों ने सफल छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही सभी अभिभावकों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि विद्यार्थियों की यह सफलता उनके परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने सभी शिक्षकों को उनके समर्पित योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और आगामी वर्षों में और बेहतर परिणाम लाने के लिए अभी से ही पूरी लगन के साथ तैयारी करने का आह्वान किया।

विद्यालय परिवार ने इस अवसर को गर्व और उत्साह के साथ मनाया और सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *