दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आजमगढ़। थाना रानी की सराय पुलिस ने धोखाधड़ी और धमकी देकर जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण:
पीड़ित ओमप्रकाश सरोज (निवासी जलालपुर, थाना रानी की सराय) ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि 10 फरवरी 2025 को गांव के ही अवधेश सरोज और कैलाश सरोज ने उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने और पुराने एग्रीमेंट को खत्म कराने के बहाने गाड़ी में बैठाकर आजमगढ़ ले गए। रास्ते में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। उसे जबरदस्ती शराब पिलाकर पीटा गया और हाइवे पर स्थित उसकी जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई। साथ ही, उसके खाते से 80,000 रुपये निकालकर आधार कार्ड भी रख लिया गया।
इस घटना के संबंध में थाना रानी की सराय में मु.अ.सं. 58/25 धारा 352, 351(2), 318(4), 119(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण:
आज 5 मार्च 2025 को उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अवधेश कुमार पुत्र परदेशी और कैलाश सरोज पुत्र टीमल (दोनों निवासी डिहिया जलालपुर, थाना रानी की सराय) को रानी की सराय कस्बे से दोपहर 1:20 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- अवधेश कुमार पुत्र परदेशी (निवासी डिहिया जलालपुर, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़)
- कैलाश सरोज पुत्र टीमल (निवासी डिहिया जलालपुर, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़)
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।