गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त व तीन अभियुक्ता गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़ फूलपुर-

आज़मगढ़। थाना रौनापार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त और तीन अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

गिरफ्तारी का विवरण:
पुलिस के अनुसार, बुधवार को उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह, चौकी प्रभारी महुला, ने अपनी टीम के साथ बीबीपुर पुल के पास से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सूरज पुत्र स्व. राधेश्याम (निवासी ढेकवारा, थाना कोपागंज, जनपद मऊ, उम्र 24 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त के खिलाफ थाना रौनापार में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया।

इसके अलावा, मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अनुपम जायसवाल ने अपनी टीम के साथ गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन अभियुक्ताओं को भी गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्ताएं—

  1. सहामा उर्फ सहाना पत्नी सिपाही (निवासी जलालाबाद, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर, उम्र 51 वर्ष)
  2. हसीबुन निशा पत्नी सन्ने अहमद (निवासी खतीबपुर, थाना सादियाबाद, जनपद गाजीपुर, उम्र 30 वर्ष)
  3. हसरूननिशा उर्फ हजरूननिशा पत्नी मुस्लिम (निवासी जलालाबाद, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर, उम्र 47 वर्ष)

इन तीनों को भीमबर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।

अपराध इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्त सूरज और अन्य अभियुक्ताओं पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, बीएनएस एक्ट और चोरी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

बरामदगी:

  • एक देशी तमंचा .315 बोर
  • एक जिंदा कारतूस .315 बोर

पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी अनुपम जायसवाल ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *