थाना कोतवाली से 50 क़दम दूरी से टेम्पो चोरी

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

थाने के पास से डीजल टेम्पो चोरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

आज़मगढ़ के फूलपुर थाना कोतवाली से महज 50 कदम की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत सुदनीपुर के राजस्व गांव चकनुरी में चोरों ने बड़ी ही आसानी से घर के सामने खड़ी डीजल टेम्पो पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना 3-4 मार्च की रात को हुई, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पुलिस की गश्त पर सवाल उठने लगे हैं।

पीड़ित नौसाद अहमद पुत्र अब्दुल रशीद, जो चकनुरी सुदनीपुर निवासी हैं, लखनऊ-बलिया मार्ग के किनारे अपने घर में रहते हैं और जीविकोपार्जन के लिए डीजल टेम्पो चलाते थे। उन्होंने अपनी टेम्पो हमेशा की तरह 3 मार्च की रात 9 बजे घर के सामने खड़ी की और 11 बजे दरवाजा बंद कर सोने चले गए। लेकिन जब वह सुबह 5 बजे उठे और बाहर आए, तो टेम्पो गायब थी।

आसपास काफी खोजबीन करने के बाद भी जब टेम्पो का कोई पता नहीं चला, तो नौसाद ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी और फूलपुर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया।

थाने के इतने करीब से टेम्पो चोरी हो जाने की घटना ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है। लोगों का कहना है कि रातभर 112 नंबर पुलिस गश्त करती है, हूटर बजते रहते हैं, फिर भी चोर इतनी हिम्मत के साथ चोरी कर फरार हो गए। यह घटना पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

पीड़ित ने पुलिस से जल्द से जल्द टेम्पो बरामद करने की मांग की है। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर आम जनता में चिंता का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *