दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आजमगढ़, 03 मार्च 2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद आजमगढ़ में अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के तहत आज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्राफा की दुकान से चोरी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण:
02 मार्च 2025 को मुबारकपुर थाना क्षेत्र में स्थित बंदना ज्वेलर्स पर चोरी की वारदात हुई थी। इंद्रजीत सोनकर की इस दुकान पर दो महिलाएं बुरका पहनकर आईं और पायल देखने लगीं। ग्राहकों की भीड़ का फायदा उठाकर वे दो जोड़ी पायल चोरी कर ले गईं। इस घटना की रिपोर्ट मुबारकपुर थाने में मु०अ०सं० 92/2025 धारा 305 BNS के तहत दर्ज कराई गई थी।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए 03 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर इस्लामपुरा जामियाबाद से चोरी में संलिप्त दो महिलाओं – रीना पत्नी हरिकेश (निवासी गुजरपार, मुबारकपुर, आजमगढ़) और अंजली पुत्री बाबूलाल (निवासी पनियरा, सरायलखंसी, मऊ) को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की गई दो जोड़ी सफेद धातु की पायल बरामद हुई है।
अपराधी महिलाओं का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार महिलाओं पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें –
- मु०अ०सं० 92/2025 – धारा 305/317(2) BNS, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़
- मु०अ०सं० 169/2023 – धारा 380/411 भादवि, थाना गोला, गोरखपुर
- मु०अ०सं० 260/2024 – धारा 305/317(2) BNS, थाना कोपा, मऊ
- मु०अ०सं० 129/2024 – धारा 379/411/413/414 भादवि, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़
पुलिस की तत्परता से मिली सफलता
मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार और चौकी प्रभारी उ0नि0 मुरारी मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले को सुलझाया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिलाएं आदतन अपराधी हैं और इससे पहले भी कई बार जेल जा चुकी हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। अधिकारियों ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।