दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष शशिकांत पांडे के नेतृत्व में सोमवार को पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाल सच्चिदानंद यादव से मुलाकात कर पत्रकार चंद्रमौली पांडे को धमकी देने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच और सुरक्षा की गारंटी की अपील की। बैठक में चर्चा के दौरान शशिकांत पांडे ने बताया कि उटमां गांव निवासी चंद्रमौली पांडे उर्फ मुन्ना बाबा, जो जनसंदेश टाइम्स के फूलपुर तहसील प्रतिनिधि हैं, उन्हें रविवार रात गांव के ही एक दबंग ने असलहे के बल पर धमकी दी और उनकी बाइक रोककर जान से मारने की चेतावनी दी।
इस गंभीर घटना को लेकर पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई गई। थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार पप्पू सिंह, सिद्धेश्वर पांडे, शशिकांत पांडे, चंदन गुप्ता, अदील अहमद, अकलैन, अखिलेश, विश्णु समेत कई पत्रकार उपस्थित रहे।