दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 17.02.2025 को थाना मुबारकपुर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई।
अवैध शराब बरामदगी का विवरण:
पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 16.02.2025 को मुखबिर की सूचना पर भटौरा अंडरपास के नीचे खड़ी मैक्सी ट्रक संख्या UP45T7178 से 222 पेटी अवैध देशी शराब (विंडिज मजेदार ब्रांड) बरामद की। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 07 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तारी का विवरण:
कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक जितेंद्र पांडेय पुत्र राम विनोद पांडेय (निवासी ग्राम भीटी, थाना कोतवाली, जनपद मऊ) को समय 19:50 बजे मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुबारकपुर में मु.अ.सं. 80/2025 अंतर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम एवं 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- जितेंद्र पांडेय पुत्र राम विनोद पांडेय, निवासी ग्राम भीटी, थाना कोतवाली, जनपद मऊ
बरामदगी का विवरण:
- 222 पेटी अवैध देशी शराब (विंडिज मजेदार ब्रांड)
- एक मैक्सी ट्रक (UP45T7178)
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- श्री रमेश चंद्र पांडेय (आ0नि0 क्षेत्र-1, सदर आजमगढ़) व टीम
- व0उ0नि0 सुरेश सिंह यादव (थाना प्रभारी, मुबारकपुर) व टीम
- उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव (प्रभारी चौकी लोहरा) – विवेचना अधिकारी