अहरौला पुलिस ने चोरी गए मोबाइल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आजमगढ़। अहरौला थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

घटना का विवरण:
वादी सुरेश कुमार पुत्र स्व. राम निहोर (निवासी फुलवरिया, थाना अहरौला) ने 01 सितंबर 2024 को थाना अहरौला में तहरीर दी थी कि रात में अज्ञात चोर उनके घर से रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन चुरा ले गए। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा संख्या 379/24 धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

गिरफ्तारी का विवरण:
12 फरवरी 2025 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा व उनकी टीम ने विवेचना के दौरान सुखीपुर अंडरपास के नीचे से सुनील कुमार पुत्र हरिनाथ (निवासी नंदाव, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़, उम्र 30 वर्ष) को चोरी गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इलाके में इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *