दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे 895 ग्राम अवैध गांजा के साथ रंगे हाथों पकड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगा राम बिन्द अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान ग्राम खानपुर चितरावल से आरोपी नरेश पुत्र स्व. रामजीत उर्फ लोदर (निवासी ग्राम कौड़िया, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़) को उसके घर के पास स्थित गुमटी से 11:45 बजे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 895 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने कारण गिरफ्तारी बताते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। वर्ष 2023 में भी उसके खिलाफ थाना फूलपुर में मुकदमा संख्या 144/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया था।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 072/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।