आज़मगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफतार 221.820 किग्रा अवैध गांजा बरामद

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आज़मगढ़ जनपद, में एसएसपी हेमराज मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम अभियान के तहत सिधारी थाना पुलिस और एसओजी टीम ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से पुलिस ने 221.820 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 35 लाख रुपये), 610 रुपये नकद और एक ट्रक (UP61AT2948) बरामद किया है।

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस को सूचना मिली कि गांजा से भरा ट्रक जहानागंज की ओर से आ रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुहेलदेव विश्वविद्यालय तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने मनोज यादव (गाजीपुर निवासी) को गिरफ्तार किया। ट्रक की तलाशी लेने पर 22 बंडल गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह असम से गांजा लाकर मऊ में सप्लाई करता था और इस कार्य में उसका साथी सौरभ सिंह (मऊ निवासी, फरार) शामिल है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त मनोज यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब फरार अभियुक्त सौरभ सिंह की तलाश में जुटी है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी शशिचंद चौधरी और एसओजी प्रभारी संजय कुमार सिंह ने किया। टीम में 15 पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *