दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- में ब्लाक परिसर में सोमवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. वीरेंद्र कुमार यादव की 9वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने की, जबकि संचालन विधायक प्रतिनिधि विजय बहादुर यादव ने किया। पुण्यतिथि के अवसर पर ब्लाक परिसर में वीरेंद्र यादव की मूर्ति का अनावरण ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव, उनके पुत्र मृगांग यादव ‘टाइगर’ और खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी द्वारा किया गया। अनावरण के दौरान मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने “वीरेंद्र यादव अमर रहें” के नारे लगाए और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सेवा और सहयोग की विरासत को किया याद
समर्थकों और क्षेत्रवासियों ने पूर्व प्रमुख वीरेंद्र यादव के कार्यों और समाज सेवा को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि वे हमेशा जनता की भलाई के लिए समर्पित रहे और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी।
रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों को मदद
इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों समर्थकों ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही, क्षेत्र के गरीब और असहाय महिलाओं को साड़ी व पुरुषों को कंबल वितरित किए गए, वहीं जरूरतमंदों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व विधायक अरुणकांत यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष अमित यादव, पूर्व अध्यक्ष राम सिंगार यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार यादव, ताहिर मेमोरियल अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. फैसल खान, प्रधान उमाशंकर यादव, मंगला यादव, राजेश यादव गुड्डू, रामचंद्र यादव, पवन जायसवाल, रवि सिंह, अरविंद अस्थाना, गौरव यादव सहित सैकड़ों समर्थक और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में पूर्व ब्लाक प्रमुख के आदर्शों पर चलने और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया।