दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- चकनूरी गांव में विद्युत विभाग द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान तीन लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, 50 बड़े बकायादारों की बिजली काटने की कार्रवाई की गई। इस अभियान से गांव में हड़कंप मच गया।
सुदनीपुर उपकेंद्र के अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। डोर-टू-डोर चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में बकायादारों की पहचान की गई और उनके खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की गई। विद्युत चोरी के मामलों में तीन व्यक्तियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
अभियान के साथ ही उपकेंद्र पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ उठाने का मौका दिया गया। कैंप के दौरान 19 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया।
अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही, उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना के तहत 31 जनवरी तक लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि उपभोक्ता समय रहते योजना का लाभ उठाएं।
इस अभियान में प्रमोद कुमार बिंद, रमोध बिंद, आविद सिकंदर, राजकुमार, रमाकांत, और इम्तेयाज समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे।