अंबारी में प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आज़मगढ़, अंबारी (फूलपुर): श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बुधवार को अंबारी बाजार में भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया।

राधाकृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुई इस शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता, और हनुमान की मनमोहक झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इसके साथ ही भगवान शिव की आकर्षक झांकी, उनके गणों के साथ, पूरे बाजार में भ्रमण करती नजर आई। जयश्रीराम के गगनभेदी जयकारों से पूरा अंबारी बाजार गूंज उठा।

शोभायात्रा ने अंबारी चौक सहित माहुल रोड, दीदारगंज रोड, शाहगंज रोड, और फूलपुर रोड पर भ्रमण किया। अंबारी चौक पर भगवान शिव द्वारा अपने गणों के साथ “मशाने की होली” और शिव तांडव का जीवंत मंचन किया गया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

सरस्वती राधाकृष्ण इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भी कलश यात्रा में भाग लिया और अपनी उपस्थिति से आयोजन को और भव्य बनाया।

इस कार्यक्रम में नगेन्द्र यादव, जेपी यादव, राकेश जायसवाल, सियाराम गुप्ता, अनिल गुप्ता उर्फ पेंटर, और अमित जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन ने समस्त अंबारी क्षेत्र को धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक चेतना से भर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *