दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- ब्लाक के सदरपुर बरौली ग्राम पंचायत स्थित गो-आश्रय स्थल में सर्दी से बचाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। यहां सैकड़ों की संख्या में गाय, बछड़े और अन्य पशु हैं। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ग्राम प्रधान, सचिव और पशु चिकित्सक अनिल वर्मा ने मिलकर पशुओं के लिए आवश्यक प्रबंध किए हैं।
पशुओं को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए उनके नाद और रहने के स्थान को मोटी प्लास्टिक से घेराबंदी की गई है। इसके अलावा, शाम के समय पशुओं के चारे के अवशेष और सूखे मल को जलाकर गर्म वातावरण तैयार किया जा रहा है।
पशुओं को साफ और ताजा पानी देने के लिए समरसेबल पंप का उपयोग किया जा रहा है, और उनके आहार में सूखा चारा सुनिश्चित किया गया है। गो-आश्रय स्थल पर चार कर्मचारियों (महिला और पुरुष) को पशुओं की देखभाल के लिए तैनात किया गया है।
ग्राम प्रधान और टीम द्वारा किए गए इन प्रयासों से पशुओं को सर्दी से बचाने में काफी मदद मिल रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की है।